सभी की कोशिश रहती है कि वह सभी को अच्छा दिखें चाहे वह असल में हो या न हो लेकिन फोटो में उसे अच्छा दिखना होता है और इसीलिए हर कोई फोटो खीचने के बाद अपने फोटो को एडिट कर एक अच्छा लुक देने की कोशिश करता है | वैसे भी आज सोशल मीडिया पर अपने सेल्फी पोस्ट करना, उस पर लाइक और कमेंट पाना एक मजेदार स्टाइल बन गया है लेकिन वही अगर आपका पोस्ट किया गया सेल्फी अगर लोगों को अच्छा नही लगा तो UnLike की भरमार हो जाती है तो ऐसे में अगर आप भी चाहते है कि आपके फोटो पर अच्छे कमेंट और लाइक मेले तो इसके लिए आपको अपने फोटो को एडिट करना पड़ सकता है | फोटोग्राफी के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप्लीकेशन फोटोशॉप है | लेकिन हाँ इसे इस्तेमाल करना थोडा मुश्किल है क्योंकि इसमें बहुत सारे फंक्शन्स और टूल्स हैं जिन्हें पहले इस्तेमाल करना सीखना होता है उसके बाद ही आप इसमें अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर पायेंगें | अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप एंड्राइड मोबाइल से भी फोटो एडिट कर सकते है | मोबाइल से फोटो एडिट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर आपको कई एप मिल जायेंगें |
आइये आपको बताते है उन वेबसाइट के बारे में जिनसे आप फोटोशॉप सीख सकते हैं – Some website to Learn Photoshop Professionally

ये एक ऑनलाइन कोर्स के लिए जाना जाता है है यहाँ आप फोटोशॉप और बिज़नस में इस्तेमाल होने वाले कई सारे सॉफ्टवेयर का उपयोग करना सीख सकते हैं, कोर्स विडियो और टेक्स्ट के फॉर्मेट में दिया गया है यहाँ आप कोर्स खरीद कर प्रोफेशनल तरीके से भी सीख सकते हैं |
इस वेबसाइट पर बेसिक लेवल से फोटोशॉप के टुटोरिअल विडियो आपको सिखने के लिए मिल जायेंगें | इस साईट पर आप कोर्स खरीद कर भी सीख सकते हैं | यहाँ आपको फोटोशॉप का कम्पलीट विडियो टुटोरिअल मिल जायेंगें |
यह वेबसाइट उनके लिए हैं जो फोटोशॉप को सीखने के लिए आसान तरीके खोजते रहते है | यहाँ आप फोटोशॉप को आसानी से कैसे इस्तेमाल करते है ? उन तरीकों को सीख सकते हैं, यहाँ आप फोटोशॉप के टिप्स के बारे में भी सीख सकते हैं |
फोटोशॉप के सबसे ज्यादा विडियो टुटोरिअल इस वेबसाइट पर आपको मिल जायेंगें | फोटोशोप की बेसिक जानकारी आप फ्री में सीख सकते है, इसके आगे सीखने के लिए प्रेमियम कोर्स लेना होगा | वैसे इस साईट पर कई कोर्स आप फ्री में सीख सकते हैं |