ट्विटर ने अभी हाल ही 2017 में एक बहुत बेतरीन फीचर यूजर के लिए लौंच कर दिया है | इस फीचर की मदद से अब आप ट्विटर पर 280 कैरेक्टर्स में ट्विट कर सकते हैं | वैसे अभी इसे पूरी तरह लौंच नहीं किया गया है, इसे अभी टेस्ट किया जा रहा इस बात की जानकारी ट्विटर के को फाउंडर जैक डोरसे ने 280 कैरेक्टर्स में ट्वीट करके दिया है | वैसे आपको ज्यादा इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं | आप एक छोटी सी सेटिंग करके 280 कैरेक्टर्स में ट्विट कर सकते हैं | तो आइये जानते है कि यह सेटिंग कैसे किया जाता है ?
- यह सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आप इस लिंक tweetdeck.twitter.com पर जाकर लॉग इन हो जाइये |
- अब यहाँ कहीं पर भी राईट क्लिक कीजिये, inspect पर क्लिक करें या Ctrl+Shift i दबाएँ |
- अब Developer menu खुलेगा इस पर क्लिक कीजिये |
- अब यहाँ Source पर क्लिक कीजिये अब New Snippets पर क्लिक कीजिये |
- आप आपके सामने एक विंडो खुलेगा उसमें एक कोड पेस्ट करना, इस में पेस्ट करने के लिए कोड यहाँ क्लिक कर कॉपी कीजिये |