हम सभी लोग ये बात जानते हैं कि हम सभी जन्म लेते है, अपनी ज़िन्दगी को जीते है और अंत में मर जाते हैं |

अमर बनने का तरीका / क्या है मृत्यु -How to become immortal in real life
इसका मुख्य कारण ageing होता है | हमारा शरीर हमेशा के लिए क्यों नहीं जिंदा रहता ? सबसे पहले हम इस प्रश्न का उत्तर जानेंगे कि हमारा शरीर आखिर क्यों age करता है | इसका कारण यह है कि हमारे शरीर में दो प्रकार की cells होती हैं – functioning cell और non- functioning cell
हमारी बॉडी में functioning cell हमें जिंदा रखने का कार्य करती है वहीं दूसरी ओर non- functioning cell हमारी बॉडी में धीरे-धीरे जमा होने लगते हैं | जब हमारी age कम होती है तब ये cells अक्सर मर जाती है और हमें कोई ख़ास प्रभावित नहीं कर पाती, लेकिन जैसे-जैसे हमारी उम्र (age) बढ़ती जाती है वैसे-वैसे इस cells के मरने कि स्पीड (गति) कम हो जाती है और यह हमारे शरीर में ज्यादा मात्रा में इकठ्ठा होने लगती है | बाद में यही cells dominate करने लगते है और यह इतना ज्यादा हो जाता है कि ये cells उन जगहों को भी घेर लेती है जो functioning cell को चाहिए होता है, हमारे शरीर को जिंदा रखने के लिए |
इस कारणवश धीरे-धीरे हमारी बॉडी ब्रेक-डाउन यानी विभाजित होने लगती है | हर दिन लगभग 1 लाख से ज्यादा लोग age प्रॉब्लम कि वजह से मरते हैं | रिकार्ड्स के मुताबिक़ आज तक सबसे ज्यादा आयु में जिंदा रहने वाली एक महिला हैं, जिनका नाम है जेंन कैल्मेंट | इनकी मृत्यु 122 वर्ष की आयु में हुई थी |
आज के विज्ञान की इस दुनिया में ऐसे बहुत सारे एक्सपेरिमेंट्स (experiments) का संचालन किया जा रहा है, इस कोशिश में कि हम लोग किसी मानव दिमाग को कंप्यूटर में डाल सके | सोचिए कि आपका दिमाग, जो कुछ भी आपके ध्यान में है और आपकी अनुभवों को किसी डिजिटल कंप्यूटर में अपलोड कर दिया जाए, वो भी हमेशा के लिए और शायद आप अमर हो सको, इस बॉडी में नहीं बल्कि किसी डिजिटल कंप्यूटर में | ये सब भी समय के पश्चात् विज्ञान के कारण संभव हो जायगा | हमने आपको ये सभी चीज़े एक वैज्ञानिक तरीके (scientific way) में बताया है |