जिस तरह इन्टरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है उसी तरह इसमें कई बड़े-बड़े समस्याएं भी आ रही है | आज सोशल मीडिया पर अनजाने में की गई चैट आपको बहुत बड़ी समस्या में डाल सकता है | फेसबुक और ट्विटर जैसे साईट पर अब हैकर्स की भी नजर हमेशा पड़ी रहती है जैसे ही आप ने कोई भी छोटी सी भी गलती की बस उसी समय आपका प्रोफाइल हैकर्स के हाथो में चला जाता है जिससे बाद में आपको काफी नुकसान पहुचाया जा सकता है | इन्हें साइबरक्रिमनल एक्टिविटीज के नाम से जाना जाता है | अब आप सोच रहें होंगें की इन साइबरक्रिमनल एक्टिविटीज से अपने प्रोफाइल और चैट को कैसे बचाएं ? तो आइये जानते हैं …
मै जानता हु इस साइबरक्रिमनल एक्टिविटीज से काफी लोग चितिंत है क्योंकि ज्यादातर लोग अपनी पर्सनल फोटो, विडियो, जानकारी, मैसेज इत्यादि इन instant मैसेजिंग एप्स जैसे: फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप की मदद से ही शेयर करते रहते हैं | अब यहाँ सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप भी इन एप्स का इस्तेमाल करते है तो इन एप्स में सिक्योरिटी के लिए एंड टू एंड encryption फीचर दिया गया है और यह पहले से ही आपके द्वारा किया गया एक्टिविटीज को encrypt कर देता है |