यदि आप लक (luck) या किस्मत में विश्वास नहीं करते हैं तो इस पोस्ट में आपको यह पता चल जायगा कि वास्तव में लक (luck) या किस्मत जैसी कोई चीज़ होती है या नहीं |

क्या वास्तव में किस्मत होता है -Good Louck
हमारे साथ सब-कुछ randomly होता है या पहले से सब-कुछ तय (निश्चित) होता है | कोई भी इंसान अपनी लाइफ में लक (luck) के कारण आगे बढ़ता है या नहीं ? विज्ञान के अनुसार लक (luck) एक रहस्मयी शक्ति है, एक प्रकार का force है |
किस्मत और लक (luck) दोनों शब्दों का एकसमान अर्थ है, किसी सिचुएशन या परिस्थिति को ही हम लक (luck) या किस्मत का नाम देते हैं | यदि हमारे साथ कुछ ठीक होता है तो हम कहते है हमारे साथ गुड लक (luck) है, लेकिन जब इससे उल्टा होता है मतलब जब हमारे साथ सब-कुछ बुरा ही होता है तो हम कह देते हैं कि हमारे साथ बैड लक (luck) है | यह एक mysterious force होता है जो हमारे situation को तय करती है |
हमारा लक (luck) या फिर कोई भी परिस्थिति (situation) हमारे बॉडी के कंपन स्थिति (vibrational state) पर निर्भर करती है | ब्रह्माण में जितनी भी चीज़े है सभी चीजों का एक particular vibrational state होता है | यदि हमें लक (luck) को समझना है तो हमें पहले पूरी दुनिया को वाइब्रेशन के रूप में देखना होगा | हम अपने आपको एक इंसान के रूप में देखते हैं लेकिन वास्तव में हमारा शरीर एक प्रकार का pure energy है | Quantum Physics के वैज्ञानिकों ने frequency monitor build भी बनाया जिससे यह पता चला कि हमारा शरीर सामान्यतः 60 से 70 मेगाहर्ट्ज़ के बीच में रहती है | यदि आपका शरीर 60 से 70 मेगाहर्ट्ज़ के बीच है तो आप एक स्वस्थ (हेल्थी) मनुष्य हो | लेकिन यदि इससे कम फ्रीक्वेंसी है तो आपकी लाइफ केवल दुखों का प्रवेश होगा और यदि ज्यादा है तो आपका लक हमेशा अच्छा रहेगा |
जब किसी कारणवश आप दुखी होते है उस समय आपके शरीर की फ्रीक्वेंसी 60 मेगाहर्ट्ज़ से कम होती है | 70 से अधिक मेगाहर्ट्ज़ हमारे शरीर की वह फ्रीक्वेंसी है जब आप एक खुशहाल ज़िन्दगी जी रहे होते हो अर्थात जब आप पूरी तरह से खुश होते हो | जब हमारे शरीर की frequency घटती है तो हमारे साथ वो सब होने लगता है जो हमें नहीं पसंद और उस समय हमारे पास bad luck होता है लेकिन जैसे-जैसे frequency बढ़ती है वैसे-वैसे हम खुश रहने लगते है हमारे साथ वहीं सब होता है जो हम चाहते हैं और जो हमे पसंद हो | और हम अपने लाइफ के हर मोमेंट को enjoy कर पाते हैं |
फ्रीक्वेंसी (frequency) :- फ्रीक्वेंसी का सटीक मतलब होता है कि कोई भी चीज़ एक सेकंड में कितनी बार मूव कर रही है अर्थात अपनी स्थिति बदल रही है | वाइब्रेशन का मतलब भी फ्रीक्वेंसी से ही है क्योंकि जब कोई चीज़ एक ग्रेड में मूव करती है तब वह अपनी particular vibration में होती है | हमारा शरीर अरबों atoms से मिलक (luck)र बना है और वो भी हमेशा particular स्टेट में मूव करती है | वैज्ञानिक निकोला टेस्ला ने भी येही कहा था कि यदि आपको इस ब्रहमाण के सीक्रेट्स अर्थात रहस्यों को जानना है तो आपको इस दुनिया को vibrations और फ्रीक्वेंसी के रूप में देखना होगा |
बहुत सारी पुरानी सभ्यताएँ इस बात को पहले से ही जानती थी कि दुनिया में हर चीज़ vibration है और इंसान भी एक vibration है | इसलिए लक (luck) होता है आपके साथ जो भी हो रहा है या जो भी होने वाला है ये सभी चीज़े फ्रीक्वेंसी पर ही निर्भर है यदि आपकी फ्रीक्वेंसी ज्यादा होगी तो आपका लक (luck) भी अच्छा होगा | यदि आप चाहते है आपका लक (luck) हमेशा अच्छा रहें तो आपको अपनी फ्रीक्वेंसी को बड़ा कर रखना होगा | यह सबसे बेहतर तरीका है गुड लक (luck) होने का |