विंडो एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम है यह माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी द्वारा बनाया गया है इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 8.1 लौच किया था जो यूजर को काफी पसंद आया, फिर माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 10 टेस्ट के लिए चलाया और अब विंडो 10 को पूरी दुनिया में लौंच कर दिया गया है | विंडो 10 को लेकर यूजर में काफी भीड़ जैम रहा है लोग इसे काफी पसंद कर रहें है | माइक्रोसॉफ्ट के इसे पहले भी कोई विंडो दुनियाभर में हिट यानि अपना कमाल दिखा चूका है और अब आ गया है विंडो 10 यह भी खूब धूम मचा रहा है | विंडो 10 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 2015 में लौंच किया तब से लेकर अब तक इसे 400 मिलियन से ज्यादा लोगो के सिस्टम में चल रहा है | इसमें काफी कुछ अलग दिया गया है | माइक्रोसॉफ्ट का यह अब तक का सबसे बेहतरीन विंडोज है |