ये कहानी है दो दोस्तों की, जो कि बहुत ही अच्छे दोस्त थे | उनमे से एक दस साल का तथा दूसरा पांच साल का था | दोनों की दोस्ती बहुत ही अच्छी और सच्ची थी | एक दिन खेल-खले में दोनों दोस्त गाँव से थोड़ा दूर आ गए और खेलते-खेलते कुछ देर बाद उनमें से जो बड़ा बच्चा दस साल का था, वह कुएं में गिर गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा |

दो दोस्तों की प्रेरणादायक कहानी -Motivational Story of Two friends
यह देखकर उस छोटे बच्चे ने चारों और अपनी नज़रें दौड़ाई लेकिन उसे वहां आस-पास कोई भी मदद के लिए नज़र नहीं आया | लेकिन तभी उसका ध्यान वहां पड़ी हुई एक बाल्टी की तरफ गई जिसमे एक रस्सी बंधी हुई थी | उसने एक सेकंड की भी देरी न करते हुए अपने दोस्त को बचाने ने लिए उस बाल्टी को कुएं में फेका और अपने दोस्त से उस बाल्टी को पकड़ने के लिए कहा | उसके दोस्त उस बाल्टी को पकड़ लिया | उसके बाद उस पांच साल के लड़के ने अपनी पूरी ताकत से उस रस्सी को खींचना शुरू कर दिया और आखिर में उसने अपने दोस्त को कुएं से बाहर निकाल ही लिया |
कुएं से निकलने के बाद दोनों दोस्त घर वापस आएं और जो भी घटना उनके साथ घटी उसके बारे में उन दोनों ने गाँव वालों को बताया | लेकिन कोई भी उनकी बात पर विश्वास करने को तैयार ही नहीं था | सभी लोग अचंभित थे कि कोई पांच साल का बच्चा दस साल के बच्चे को कुएं से बहार कैसे निकाल सकता है | गाँव के लोग अलग-अलग तरह की बाते कर रहे थे, लेकिन कोई भी बच्चों की बात पर विश्वास नहीं कर रहा था |
उसी गाँव में एक बुजुर्ग रहता था | जो कि बहुत ही बुद्धिमान था, उसने उन दोनों बच्चों के साथ हुई घटना पर विश्वास कर लिया और उस छोटे बच्चे को शाबाशी भी दी | तब सभी लोग इकठ्ठे होकर उस बुजुर्ग के पास गए और उनसे पूछा कि ये कैसे संभव है | तब उस बुजुर्ग ने उन्हें समझाया कि जिस परिस्थिति में उस पांच साल के बच्चे ने अपने दस साल के दोस्त की मदद की उस समय वह बच्चा बहुत घबराया हुआ था | उसका केवल एक ही लक्ष्य था कि वह अपने दोस्त को कैसे बचाए और वहां पर उसे ये बताने वाला कोई व्यक्ति नहीं था कि वह इस काम को नहीं कर सकता | इसलिए उस पांच साल के बच्चे ने अपने दस साल के दोस्त को आसानी से बचा लिया |
इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि सभी शक्ति आप के अन्दर ही मौजूद है | किसी भी कार्य में सफल होने के लिए सबसे पहले आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा होना चाहिए इसके बाद ही बाद किसी भी काम में सफल हो पाएंगे |