Subject go के इस पोस्ट में हम जानेगें कि किसी विडियो से आप फोटो कैसे Capture कर सकते हैं ? कभी – कभी हम कोई ऐसी विडियो देख रहें होते है जिस में से हमें उसकी एक फोटो चाहिए होता है लेकिन हम ऐसा नही कर पाते है क्योंकि हम सोचते है कि ये तो एक विडियो है और यह चल रहा है तो इसका फोटो कैसे ले सकते है ? लेकिन एक तरीका ऐसा भी है जिससे कोई भी विडियो हो आप उस में से जितनी चाहें फोटो Capture यानि स्क्रीनशॉट करके फोटो ले सकते हैं | तो आइये जानते है कि किसी भी विडियो से फोटो कैसे Capture कर सकते हैं ? -How to Capture image from Video?
विडियो से फोटो कैसे निकाल सकते हैं -How to Capture image from Video by VLC Player
यहाँ में किसी भी विडियो से फोटो Capture करने के लिए VLC media player इस्तेमाल कर रहा हु [ VLC media player इसमें आप कई अलग-अलग फॉर्मेट के विडियो व ऑडियो चला सकते हैं ]
- विडियो से फोटो Capture करने के लिए सबसे पहले विडियो पर राईट क्लिक कीजिये फिर Open With पर क्लिक कीजिये और VLC media player पर क्लिक कर विडियो को VLC में चला लीजिये |
- विडियो चल जाने पर VLC medial player के ऊपर मेनू बार में Video मेनू पर क्लिक कीजिये यहाँ नीचें Take Snapshot पर क्लिक कीजिये |
बस अब आपके विडियो से फोटो खीच गया, ये फोटो Automatic यानि अपने आप आपके कंप्यूटर के Picture Folder में जा कर Save हो जाता है |