
सुरीली आवाज़ वाला आदमी : टेड विलियम –Golden Voice Man : Ted William
सभी इन्सान में कुछ-न-कुछ काबिलियत छुपी होती है | जिसका हमें अंदाज़ा भी नहीं होता | हमारे ऊपर मुसीबतों का पहाड़ ही क्यों न टूट पड़ा हो परन्तु ऐसे समय में भी हमे अपने धैर्य न खोते हुए positive बने रहना चाहिए | जब हम बहुत सारी परेशानियों से घिर जाते हैं, तब भी हमारे सामने सफल होने का एक रास्ता खुला होता है | लेकिन निराश होकार हम खुद ही उस रास्ते को बंद कर लेते हैं, ऐसे में हम आगे बढ़ ही नहीं पाते और जिंदगी का दूसरा पहलू देख ही नहीं पाते |
ऐसी ही सफलता की एक कहानी यह भी है | अमेरिका के ब्रुकलिन में जन्म लेने वाले टेड विलियम अपनी गरीबी और खराब आदतों की वजह से सड़कों पर भीख माँगा करते थे | उन्हें नशा करने की भी बुरी आदत थी, जिसके कारण वह बार जेल भी गए | जब वह जेल से बाहर आयें तो उन्होंने एक बोर्ड लगाकर भीख माँगना शुरू किया | उस बोर्ड पर उन्होंने लिखा था कि मेरी आवाज़ बहुत सुरीली है | इसी तरह काफी दिनों तक वह बोर्ड लगाकर ही भीख माँगा करते थे |
एक दिन अचानक वहीं पास से गुजर रहे एक रिपोर्टर की नज़र उस बोर्ड लगाकर भीख मांगते हुए भिखारी पर पड़ी | उस रिपोर्टर ने भिखारी की आवाज़ सुनने और उसका इंटरव्यू लेने के बारे में सोचा | रिपोर्टर ने जब उसकी आवाज़ सुनी तो उसे उसकी आवाज़ बहुत पसंद आई और उसने भिखारी का एक विडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया | यूट्यूब पर वह विडियो बहुत तेजी से वायरल होने लगा होने लगा | रातों-रात वह विडियो लाखों लोगों ने देखी और अगले ही दिन न्यू यॉर्क के एक टीवी चैनल ने टेड विलियम का इंटरव्यू लेने के लिए बुलाया | उसमे उसे सेलेक्ट भी कर लिया गया | इसके बाद टेड विलियम ने इस टीवी चैनल के अलावा और भी कई बड़ी कम्पनियों के लिए विज्ञापन भी किए | और इस तरह सड़कों पर भीख मांगे वाला व्यक्ति अमीर और सफल बन गया तथा अमेरिका के प्रसिद्ध लोगों में गिने जाने लगें |
इसके पश्चात् उन्होंने अपने जीवन पर एक किताब भी लिखी जिसका नाम “ए गोल्डन वौइस्” रखा | ये ऐसी व्यक्ति की कहानी है जिसके जीवन में न तो जीने की कोई उम्मीद थी और ना ही कोई वजह | न तो वह पढ़ा-लिखा था न ही उसके पास रहने के लिए कोई घर था | लेकिन फिर भी ये इंसान सफल हुआ केवल अपनी positive सोच के कारण | क्योंकि इसे पास चीजों को positive तरीके से देखने का अदभुत गुण था |