
अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करने वाले एक्टर हैं | इनके पिता का नाम हरिओम भाटिया जो कि एक मिलिट्री ऑफिसर रह चुके हैं तथा इनकी माता का नाम अरुणा भाटिया है | इनका जन्म 9 सितम्बर 1967 में अमृतसर में हुआ था तथा बाद में इनका पूरा परिवार पुरानी दिल्ली में रहने लगे | इनकी एक बहन भी जिसका नाम है अलका भाटिया | इनके माता-पिता ने इनका नाम राजीव हरिओम भाटिया रखा था | लेकिन बॉलीवुड फिल्मों में आते ही इन्होने अपना नाम बदलकर अक्षय कुमार रख लिया |
नाम | अक्षय कुमार, राजीव हरिओम भाटिया |
जन्म | 9 सितम्बर 1967, अमृतसर |
पिता का नाम | हरिओम भाटिया |
माता का नाम | अरुणा भाटिया |
बहन | अलका भाटिया |
पत्नी | ट्विंकल |
बचपन से ही ये कई सारे स्टेज परफॉरमेंस किया करते थे तथा बड़े होकर एक एक्टर बनना चाहते थे | पहले ये दिल्ली में चांदनी चौक में रहा करते थे तथा बाद में मुंबई के एक कोलीवाडा नामक जगह पर रहने लगे | शुरुवाती शिक्षा इन्होने मुंबई के डॉन बोस्को स्कूल से प्राप्त की तथा बाद में गुरुनानक खालसा कॉलेज में पढ़ने लगे | हालाँकि एक साल के बाद ही पढ़ाई छोड़कर बैंकोक में मार्सल आर्ट्स सीखने चले गए |
14 साल की उम्र से ही ये एक्टर बनने का सपना देख रहे थे | बैंकोक से मर्सिअल आर्ट्स सीखने के बाद ये वापस मुंबई आ गए और यहाँ आकर मर्सिअल आर्ट्स की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी | मर्सिअल आर्ट्स सिखने वाला उनका एक स्टूडेंट, जो कि खुद एक फोटोग्राफर बनना चाहता था, उसने इनका नाम मॉडलिंग असाइनमेंट में दे दिया | मॉडलिंग से काफी अच्छे पैसे कमाने की वजह से काफी दिनों तक इन्होने मॉडलिंग का ही काम किया | ये बॉलीवुड के कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर भी रह चुके हैं |
एक बार इन्हें किसी एड की शूटिंग के लिए बैंगलोर जाना था लेकिन इनकी बैंगलोर जाने वाली फ्लाइट छुट गई | फ्लाइट छुट जाने की वजह से वे काफी उदास भी हुए थे लेकिन उसी दिन एक मशहुर फिल्म प्रोडूसर उनके पास एक फिल्म “दीदार” के लिए साइन करवाने आए | वैसे तो ये पहले एक फिल्म सौगंध में भी नज़र आ चुके थे | इसके बाद सन 1987 में आई फिल्म “आज” में ये मर्सिअल आर्ट्स करते दिखाई पड़े | उसके बाद इनकी एक फिल्म आई “खिलाड़ी” जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही | इस फिल्म के बाद लगातार इनकी कई खिलाड़ी फिल्मे रिलीज़ हुई इसलिए इन्हें बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से भी जाना जाता है |
इनकी फ़िल्में ‘मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘मोहरा’, ‘दिल तो पागल है’, ‘यह दिल्लगी’, ‘हेरा फेरी’, ‘धड़कन’, और भी कई फिल्मे इनकी सुपरहिट रही | इसके बाद इनकी शादी ट्विंकल से हुई, जिससे इन्हें दो बच्चे एक लड़का आरव और एक लड़की नित्रा हुई | बाद में इन्होने खुद अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी खोली जिसका नाम ‘हरिओम एंटरटेनमेंट’ रखा |