
फ़ादर्स डे –Father’s Day
फ़ादर्स डे भारत में जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है | वर्ष 2018 में यह 17 जून को रविवार के दिन मनाया जाएगा | अमेरिका के लोग फ़ादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है | यूरोप और लैटिन अमेरिका के कुछ देशों में यह दिवस 19 मार्च को मनाया जाता है |
पिता का सम्मान करने और पितृत्व का जश्न मनाने के लिए एक विशेष दिन का विचार संयुक्त राज्य अमेरिका से पेश किया गया था | वहां सोनोरा स्मार्ट डोड नामक एक महिला को अमेरिकन मातृ दिवस समारोह से प्रेरित किया गया था ताकि वह पिता के सम्मान के लिए एक ख़ास दिन की योजना बना सके | संयुक्त राज्य अमेरिका में 1910 से जून के तीसरे रविवार को फ़ादर्स डे मनाया जाने लगा | फ़ादर्स डे अर्थात् पिता दिवस दुनिया भर में यह दिवस पिता के द्वारा उनके बच्चों के जीवन में किए गए योगदान को पहचानने के लिए मनाया जाता है | यह पूरी दुनिया में अलग-अलग दिन मनाया जाता है लेकिन ज्यादातर देशों में यह जून के तीसरे रविवार को ही मनाया जाता है |
फ़ादर्स डे 100 से अधिक वर्षों से मनाया जा रहा है | यह दिन ख़ासकर पिता को यह प्रदर्शित करने के लिए होता है कि वह आपके लिए कितने ख़ास हैं |
कैथोलिक यूरोप में पितृत्व के उत्सव के लिए एक परम्परागत दिन मध्य युग की तारीख के लिए जाना जाता है और यह 19 मार्च को सेंट जोसेफ़ के त्योंहार के दिन के रूप में मनाया जाता है | 20वीं शताब्दी तक कैथोलिक परम्पराओं के बाहर अमेरिका में पिता दिवस नहीं मनाया जाता था | अमेरिका में एक नागरिक उत्सव के रूप में, इसका उद्घाटन 20वीं शताब्दी की शुरुआत में मोदर्स डे के परियोजना के बाद हुआ |
अर्जेंटीना में पिता दिवस जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है | जिस तारीख को राष्ट्र के पिता जोसे डी सैन मार्टिन पिता बन गये थे, उस मनाने के लिए 24 अगस्त को तारीख को बदलने का प्रयास किया गया | मेंडोजा प्रांत के स्कूलों ने 24 अगस्त को पिता दिवस मनाया और तभी से इसी दिन यह दिवस मनाया जाने लगा |