इस आर्टिकल में हम अपने लिए अच्छे कंप्यूटर कोर्स कैसे चुने ? इसके बारे में जानेगें बहुत से लोगो ने 10th और 12th पास कर लिया है और अब वह कोई कंप्यूटर कोर्स करना या कंप्यूटर चलाना सीखना चाहते हैं | लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने लिए कौन-सा कंप्यूटर कोर्स चुने जो उनके लिए अच्छा रहेगा | अगर आपने भी 10th और 12th कर लिया है और अब आप कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं | लेकिन आपको पता नहीं चल रहा है कि आपके लिए कौन-सा कंप्यूटर कोर्स फायदेमंद रहेगा ? जिसे करने के बाद आप एक अच्छा-सा जॉब पा सकते हैं | तो आइये इस आर्टिक्ल में जानते हैं …

बिना Computer Knowledge के आज के Time कोई भी job मिलना मुश्किल है और इसलिए अब आपको अपने पढाई के साथ कंप्यूटर में भी अच्छा Knowledge आपको होना बेहद जरुरी है | वरना बाद में आपको काफी मुश्किल होने की सम्भावना है | असल में जिस तरहे पढाई में अलग-अलग Class, Degree, Graduation इत्यादि होते हैं | उसी तरहे कंप्यूटर में भी अलग-अलग तरहे के काफी Courses होते हैं | जिनके वजह से हमें पता नहीं चलता है कि आखिर कौन-सा कोर्स हमारे लिए सही होगा ? यहां मैं आपको कुछ बहुत ही Popular कोर्स के नाम बताऊंगा और उसके बारे में भी आपको जानकारी दूंगा | ये सभी वो कंप्यूटर Courses हैं जिन्हे कोई भी कर सकता है चाहें आपने 10th और 12th पास किया हो या नहीं या अगर आपने कोई डिग्री भी कर लिया है तो भी इन Course को सिख सकते हैं | इन में सभी कोर्स अपने अलग-अलग काम को करने के लिए जाना जाता है |
लेकिन अगर आपने इन में से कोई भी कोर्स कर लिया है तो आप एक अच्छा-सा ऑफिस जॉब पा सकते हैं और उसमें सैलरी लगभग आपका Rs.15000 से 25000 के बिच में शुरू होगा | ये वो कंप्यूटर Courses हैं जिन्हे कोई भी कर लें और इसके साथ अपने पढाई का सर्टिफिकेट और लगा दें तो वह काफी ज्यादा पैसे अपने जॉब में कमा सकता है | आज जितने में कोर्स लोग सबसे ज्यादा सिख रहें है ये उन सभी में से सबसे ज्यादा सीखे जाने वाला Popular यानि प्रसिद्ध Courses हैं |
कंप्यूटर में मुख्य आपको तीन प्रकार के कोर्स सिखने को मिलता है |
- Advance Diploma Courses: इसमें जो कोर्स होते हैं हो 1 साल का या फिर उससे अधिक समय का होता है इसलिए इसे Advance Diploma Courses कहा जाता है |
- Diploma Courses: इसके अंदर कुछ कोर्स 1 साल और कुछ कोर्स 6 महीने के होते हैं |
- Certiifcate Courses: इसके अंदर सबसे कम समय में सीखें जा सकने वाले कोर्स होते हैं, जिन्हे कुछ ही महीनो में सिख कर उसका सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है |
यहां मैंने आपके लिए यह 15 Computer Courses के नाम दिए हैं जिन्हे आप अपने एरिया में यानि शहर में इंस्टिट्यूट से या फिर ऑनलाइन सिख सकते हैं | इन कोर्स के बारे में विस्तार से मैं आगे दूसरे आर्टिकल में आपको एक-एक कोर्स के बारे में जानकारी दूंगा |
10 या 12 पास करने के बाद कौन-सा कंप्यूटर कोर्स सीखें | Best Computer Courses after 10th or 12th
- Basic Computer Course (BCC)
- Diploma in Advance Desktop
- Publishing (DADTP)
- Diploma in Computer
- Hardware & Networking
- (DCHN)
- Course on computer concepts
- (CCC)
- Diploma in Computer Application (DCA)
- Diploma in Computer
- Hardware (DCH)
- Diploma in Advance
- Financial Accounting (DAFA)
- Advance Excel & MIS Training
- Digital Marketing
- Marketing Management
- Diploma in Animation
- Course on CCTV Camera
- Web Designing
- Graphic Designing
- Software Development