यदि आप वास्तव में लकी (lucky) होना चाहते हो तो आपको अपनी vibrational frequency को बढानी होगी | vibrational frequency बढाने के तरीके निम्नलिखित है :-

शारीर कि फ्रीक्वेंसी बढाने का तरीका -Increase your frequency
- गाने सुनना :- क्या आप गाने सुनते हो तब तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन यदि नहीं सुनते हो तो दिन में 20-25 मिनट तो गाने जरुर सुनें | जब हम गाने सुनते है तो हमें एक अलग-सी ऊर्जा (energy) का आभास होने लगता है | गाने सुनते समय हमारा vibration बढ़ जाता है क्योंकि उस समय हमरा दिमाग ख़ुशी से भरा होता है इसलिए हमें गाने सुनना अच्छा लगता है | विज्ञान ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब हम गाने सुनते है उस समय हम higher vibrational frequency में चले जातें है अर्थात उस समय हमारा शरीर जिन कणों का बना हुआ है, वे कण बहुत तेज़ी से मूव होने लगते हैं | इससे फायदा ये होता है कि आपकी ज़िन्दगी में वो सब होने लगता है जो आप चाहते हो |
- वर्तमान में रहना :- अपने लक को बढाने का दूसरा तरीका है सचेत (conscious) रहना मतलब भविष्य (future) या भूतकाल (past) की बातों को भुलाकर पूरी तरह से वर्तमान समय में रहना | सिर्फ वर्तमान समय में रहने से भी आपका लक बढ़ता है यदि आप future या past के बारे में नहीं सोचते |
- नकारात्मक सोचना बंद करो :- मन में हमेशा नकारात्मक बातों को सोचने से हमारा शरीर हमेशा low फ्रीक्वेंसी में रहता है और high फ्रीक्वेंसी में नहीं आ पाता | यदि आपको अपना luck अच्छा रखना है तो नकारात्मक विचार को सोचना बंद करना होगा | जब भी आपके माइंड में कोई नकारात्मक विचार आए तो आप उसे सकारात्मक विचार से बदल डालिए | यदि आप हमेशा सकारात्मक सोचेंगे तो आपके साथ हमेशा सही चीज़े ही होंगी क्योंकि तब आपकी vibration आपकी लक को बढ़ा देती है |
- नकारात्मक लोगों से दूर रहें :- आपको उन लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए जो नेगेटिव (negative) होते है | सभी जगह आपको कुछ ऐसे लोग मिल ही जाते हैं जिन्हें देखकर आपके मन में negative महसूस होता हैं, तो ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए | जो लोग आपसे ये कहता है कि तुम ये नहीं कर पाओगे या फिर ये तुम्हारे बस की बात नहीं, तब आप यदि उनकी बातों को attention देते और उनके जरिए कही गई बातों को गहराई से सोचते हो तब आप low vibration में आ जाते हो और आपकी लक ख़राब परिस्थितियों को आकर्षित करने लगती है | इसलिए जब कोई आपसे नकारात्मक बोले तो उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और यदि आप नकारात्मक लोगों से दूर रहोगे तो आपकी vibrational frequency बढ़ जायगी और आपका लक अपने आप बढ़ जायगा |
- वही करो जो आपको पसंद है :- आप वही करों को आपको पसंद हो अर्थात अपने passion को follow करो | अगर आपका पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो इसका मतलब वो आपका passion नहीं है | जिन लोगों का passion कुछ और होता है पर वो करते कुछ और है तथा अंत में उन्हें वही जॉब मिलती है जो उनको पसंद नहीं है | इसके बाद ज़िन्दगी भर वे यही कहते हैं कि मेरा नसीब खराब था |
लेकिन यदि आप अपने passion को follow करोगे तो आपका लक बढ़ेगा क्योंकि जब आप वो काम करते हो जो आपको सच में पसंद हो तब आपकी vibrational फ्रीक्वेंसी बढ़ जाती है | - प्राणायाम और योग :- यदि आप मैडिटेशन, प्राणायाम या योग करते हो तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि इससे भी आपकी vibrational फ्रीक्वेंसी बढ़ती है लेकिन यदि आपके पास ये सब करने का टाइम नहीं है तो दिन में कम-से-कम 20 से 25 मिनट तो गाने जरुर सुना कीजिए | ये आपकी vibrational फ्रीक्वेंसी बढाने का सबसे बेस्ट तरीका है, जिससे आप high vibration state चले जाते हो |
यदि आप vibrational फ्रीक्वेंसी बढाने के लिए ज्यादा ट्रिक्स follow नहीं करते है तब भी आपको कम-से-कम म्यूजिक सुनना और अपने passion को follow जरुर करना चाहिए |