फोटोशॉप एक एप्लीकेशन का नाम यानि एक सॉफ्टवेयर है जिसे Adobe कंपनी ने बनाया है, इसी कारण इसका पूरा नाम Adobe Photoshop लिया जाता है | फोटोशॉप कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है लेकिन आज के एंड्राइड के इस दौर में कई अलग-अलग कम्पनीयों और लोगों ने फोटोशॉप की तरह ही कुछ हद तक मोबाइल एप बना दिए है, लेकिन इन मोबाइल एप में आपको थोड़े से फीचर ही फोटोशॉप की तरह मिल पाता है | यहाँ में आपको बता दू फोटोशॉप के अलावा कई अलग-अलग सॉफ्टवेयर मार्किट में आ चूका है लेकिन फिर भी लाख कोशिश करने के बाद भी फोटोशॉप की जगह आज तक कोई दूसरा सॉफ्टवेयर नहीं ले पाया है |
दुनियाभर में फोटो एडिट करने के लिए सबसे पोपुलर सॉफ्टवेयर में एक है, फोटोशॉप से आप किसी भी फोटो को एक डिजिटल रूप देकर उसे दुनिया के सामने एक बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकते है | इसके अंदर बहुत ही अमेजिंग, अदभुत फोटो डिजाईन कर सकते है | फोटोग्राफी के लिए इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है | फोटोशॉप में काम क
रके लोग अपना अच्छा-खासा बिज़नस चलाते है जिससे वह बहुत सारे पैसे अपने कला दिखा कर कमा लेते है | अगर आपके अंदर भी कुछ आई
डिया है और आप भी कुछ अलग कर सकते है तो फोटोशॉप में बनाने के लिए फोटोशॉप को अच्छे से सीख लीजिये |
जिस तरह लोग जॉब या बिज़नस कर एक अच्छी कमाई करते हैं बिल्कुल उसी तरह अगर आप फोटो
शॉप सीख लेते है और एक Professional तरीके से फोटोशॉप में काम कर लेते हैं तो फिर आप भी फोटोशॉप से ही एक अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं | फोटोशॉप सीख कर आप खुद का बिज़नस कर सकते है या किसी कंपनी में काम भी कर सकते हैं क्योंकि फोटोशॉप सीखने के बाद आपके लिए रोजगार के कई अवसर मिल जाते हैं | कुछ लोग तो घर बैठे फोटोशॉप से जॉब से भी ज्यादा कमाई कर रहें हैं |
फोटोशॉप सॉफ्टवेयर काफी बड़ा है लेकिन यह उपयोग करने में काफी सरल है | इसमें सभी टूल्स आपको अलग-अलग मेनू में मिलेंगें, कुछ महत्वपूर्ण टूल्स आपको पेज पर ही मिल जाते है | इसमें तेजी से काम करने के लिए शॉर्टकट कीज भी दिये गएँ है जिनके मदद से आप कीबोर्ड से शॉर्टकट कीज दबा कर टूल्स का उपयोग कर सकते हैं | फोटोशॉप कोई भी सिख सकता है, बस थोडा -सा आपको टूल्स के नाम और उनके उपयोग के बारे में ध्यान रखना है और आप फोटोशॉप सिख जायेंगें |
फोटोशॉप सॉफ्टवेयर ग्राफिक्स और इमेजिंग सॉफ्टवेयर है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके कंप्यूटर में कुछ क्षमता होना चाहिए | जैसे: आपके कंप्यूटर में Window XP, या Window 7 हो या इससे ऊपर का भी वर्शन ठीक है, इंटेल P4 और 2.4 गीगाहटर्ज हो, कम से कम 512 MB रैम होना चाहिए | Window XP से नीचे वर्शन के विंडो पर फोटोशॉप काम नहीं करता है, और अगर आप एक अच्छा Professional काम करना चाहते है तो अपने कंप्यूटर में कम से कम 256 MB का एक ग्राफिक्स कार्ड जरुर लगा लीजिये वरना आपका कंप्यूटर फोटोशॉप में काम करते वक्त हैंग होगा और अगर फिर भी आपका कंप्यूटर थोडा बहुत हैंग करें तो रैम अपने जरूरत के हिसाब से 2, 4, 8 GB और लगा सकते हैं |