आज हर काम में शॉर्टकट हो गया है उसे लम्बी तरह करने के बजाये उसे शोर्ट तरीके से किया जाता है जिससे काम जल्दी हो जाता है | एसे ही कुछ काम के शॉर्टकट कीज आज मैं आपको बताने वाला हु | आज कंप्यूटर
Best YouTube keyboard shortcut
- यूट्यूब पर चले रहे किसी भी वीडियो को चलाने और बंद करने के लिये कीबोर्ड से स्पेसबार (Space ) बटन को दबा सकते हैं |
- विडियो को पुरे स्क्रीन पर बड़े साइज़ में देखने के लिए F बटन को दबाएँ, और फिर अगर विडियो का साइज़ छोटा करना है तो फिर से F बटन को दबा दीजिये |
- विडियो को आगे बढाने के लिए L बटन दबा सकते हैं और पीछे यानि रिवाइंड करने के लिए J बटन दबा सकते हैं या कीबोर्ड से लेफ्ट और राईट एरो बटन दबाकर विडियो को 5 सेकंड पीछे या आगे कर सकते हैं, और अगर आप विडियो को 1 मिनट आगे या पीछे करना चाहते हैं तो कीबोर्ड से PageUp और Page Down बटन को दबा सकते हैं |
- देखे हुए विडियो को फिर से शुरू से देखने के लिए आप 0 जीरो बटन दबा कर विडियो को फिर से शुरू से देख सकते है या आप Home बटन को भी दबा कर यह कर सकते हैं |
- विडियो का आवाज (Volume) कम या ज्यादा करने के लिए कीबोर्ड से Up और Down बटन को दबा सकते हैं |
- अगर आप विडियो का आवाज तुरंत बंद करना चाहते है तो M बटन को दबा सकते हैं |
यह थे कीबोर्ड से YouTube को चलाने के बहुत ही मजेदार कीबोर्ड शॉर्टकट मुझे उम्मीद है अब आप YouTube को और भी ज्यादा अच्छे से इस्तेमाल कर पायेंगें | अगर आपको Subject Go का यह पोस्ट पंसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ इत्यादि पर शेयर कीजिये, और नीचे Comment बॉक्स में लिखकर बताएं यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?