टेबल बनाने के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इन्सर्ट मेनू टेबल ऑप्शन का उपयोग कर सकते है | टेबल के अंदर आप कुछ भी डाटा लिख सकते है जैसे: स्कूल का डेट शीट, सिलेबस इत्यादि | इसके अंदर टेबल बनाने के कई तरह के ऑप्शन मौजूद है, जिनका उपयोग कर आप अपने आवश्यकता अनुसार टेबल बना सकते हैं |
वर्ड में कवर पेज कैसे बनाते हैं (Microsoft Word Cover page)
Insert Table – इन्सर्ट टेबल में आपको लिखना होता है कि आपको अपने टेबल में कॉलम और रो कितने चाहिए |
Draw Table –ड्रा टेबल इसमें आपको पेन दिया रहता है जिसकी मदद से आप टेबल ड्रा कर पाते है | टेबल को आप कलर में भी बना सकते है | गलत होने पर मिटा भी सकते हैं |
Excel Spreadsheet – एक्सेल स्प्रेडशीट इसमें आप एक्सेल की फाइल तैयार कर सकते है |
Quick Tables – इसमें आप कैलेंडर तैयार कर सकते है इसमें पहले से ही फॉर्मेट तैयार कर के दिया हुआ है आपको बस एडिटिंग करना होता है और उसके बाद उपयोग कर सकते हैं |
फाइंड और रिप्लेस करना सीखें (Find and Replace Option in Microsoft Word)
Picture – पिक्चर की मदद से कोई भी पिक्चर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के फाइल में आप अपने कंप्यूटर से लगा सकते हैं |
Clip Art – क्लिप आर्ट में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बनाते समय ही कुछ फोटो इसके अंदर रख दिए गये थे उन फोटो को आप यहाँ से लगा सकते है | जब आप क्लिप आर्ट पर क्लिक करेंगें तो एक सर्च बॉक्स आएगा उसमें आप नाम्ल लिख कर भी फोटो सर्च कर सकते है और सिर्फ एन्टर करने पर भी आपको सभी तरह के इमेज दिखाई जायगी | उसके बाद माउस का एरो फोटो पर लेकर जाएँ और फोटो को अपने फाइल में लगाने के लिए कॉपी करें या इन्सर्ट कर सकते हैं |
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में नया पेज कैसे लेते हैं (How To Insert Blank Page in Microsoft Word)
Shape –शेप का उपयोग कर आप कुछ भी अपने फाइल में बना सकते हैं,और जब आप कोई भी Shape माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में उपयोग करते है तब एक फॉर्मेट नाम का मेनू आता है इस मेनू में Shape की पूरी फॉर्मेटिंग होती है जिनका इस्तेमाल कर आप अपने बनाये गये Shape को डिजाईन कर सकते हैं जैसे: Shape में अलग-अलग तरह के कलर कर सकते हैं | Shape का आउटलाइन को भी कलर में या एक बहतरीन डिजाईन दे सकते हैं | Shape पर कलर में या सिंपल में shadow इफ़ेक्ट भी दे सकते है | Shape पर 3D इफ़ेक्ट दे सकते हैं | Shape को चेंज भी कर सकते हैं इत्यादि |
Smart Art –स्मार्ट आर्ट के द्वारा आप साइंस में बने लाइफ साइकिल बना सकते है या गणितीय सावाल तैयार कर सकते है | जैसे: बच्चों के किताब में कुछ फल दिए होते है और उन फल की गिनती कर कर उसके सामने लिखना होता है कि कितने फल दिया हुआ है ?
Chart –इसका उपयोग एक्सेल फाइल में चार्ट बनाने के लिए किया जाता है |
नोट: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कोई भी फोटो या इमेज लगाने के बाद उसे अपने फाइल में सेट करने के लिए इमेज पर राईट क्लिक या फॉर्मेट मेनू पर क्लिक करें और Text Wrapping में In Front of Text ऑप्शन चुने | इसे चुनने के बाद ही आप फोटो या इमेज को अपने फाइल में किसी भी जगह सेट कर पायेंगें | In Front of Text के आलावा यहाँ और भी कई ऑप्शन्स है जिनका उपयोग आप अपने आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं |