आज कंप्यूटर
चेहरे के द्वारा कंप्यूटर में लॉक लगाने का यह एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसे Face Recognition System कहते हैं | यह सॉफ्टवेयर बेव कैमरे द्वारा आपका फोटो लेता है, जिस में सॉफ्टवेयर आपके चेहरे के कुछ खास हिस्सो को पांइट कर लेता है, और database तैयार कर लेता जब आप अपने कम्प्यूटर लॉक खोलने के लिए कंप्यूटर के सामने बैठते है तो सॉफ्टवेयर उन्हीं पांइटों/database के आधार पर आपके चेहरे को मैच मैच करता है मैच हो जाने पर वह कंप्यूटर को ओपन कर देता है और चेहरे मैच न होने पर लॉक लगा ही रहता है |
Face Recognition सॉफ्टवेयर को आप यहाँ पर क्लिक कर नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं | Download