सचिन बंसल -Sachin Bansal

सचिन बंसल का जन्म 5 अगस्त 1981 चंडीगढ़, हरियाणा में हुआ था | यह चंडीगढ़ हरियाणा के रहने वाले हैं | इनके पिता एक बिज़नसमेन हैं | सचिन बंसल ने दिल्ली इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आई.आई.टी) कंप्यूटर इंजीनियरिंग किया और उसके बाद एक पोपुलर कंप्यूटर कंपनी टेकस्पैन में काम करने चले गएँ | कुछ दिन इस कंपनी में काम करने के बाद वह डायरेक्ट 2006 में अमेज़न में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद से अपनी नौकरी ज्वाइन कर लिया और इसके साथ ही उनके दोस्त बिन्नी बंसल ने भी अमेज़न कंपनी को ज्वाइन कर लिया | अमेज़न में काम करने के द्वारान सचिन बंसल और बिनी बंसल को एक खुद की अमेज़न जैसी कंपनी खोले का विचार आया और बस इसी विचारे के साथ दोनों ने अमेज़न कंपनी छोड़ खुद की Flipkart कंपनी शुरू किया |
बिन्नी बंसल के जीवन -Binny Bansal
बिन्नी बंसल भी चंडीगढ़ के ही रहने वाले हैं और उन्होंने पढाई भी अपने दोस्त

सचिन बंसल के साथ पूरा किया है और अपना पढ़ी पूरा करने के बाद यह Sarnoff Corporation में काम करने चले गएँ | लेकिन यह भी सचिन बंसल की तरह कुछ दिन काम करने के बाद अमेज़न कंपनी को ज्वाइन कर लिया और यहाँ Binny Bansal दोस्त भी मिला |