Windows Xp
How to Set Desktop Slide Show Wallpapers in Computer in Hindi – वालपेपर का स्लाइड शो कंप्यूटर में सेट कैसे करते हैं
वाल्ल्पपेर्स सेट करने से पहले मैं आपको बता दू कि आप अपने फोल्डर से अपनी फोटो या कोई वाल्पपेर को कंप्यूटर के डेस्कटॉप यानि स्क्रीन पर स्लाइड शो की तरह सेट कर सकते हैं और इसके साथ ही आप चाहें तो समय भी सेट कर सकते है जिससे उतने समय बाद वॉलपेपर स्लाइड होंगें | जैसे: मान लीजिये आप चाहते हैं कि हर फोटो 5 मिनट बाद अपने आप बदलते रहे तो आप इसके लिए समय सेट कर सकते हैं
वालपेपर का स्लाइड शो कंप्यूटर में सेट करने के लिए …
- अपने desktop पर Right-click कीजिये
- Personalize को Select कीजिये और Desktop Background पर क्लिक कीजिये |
3. यहाँ browse पर क्लिक कीजिये और उस Picture location को या folder को select कीजिये जिसकी images को आप desktop slideshow के तौर पर यूज करना चाहते हैं, और उसके बाद सलेक्ट ऑल पर टिक लगा दीजिये |
4. अब slideshow की Duration यानि समय सेट करने के लिये change picture every के पास से समय सलेक्ट कर लीजिये और यदि आप चाहते हैं कि picture shuffle हों तो shuffle पर टिक कर दीजिये।
5. अब नीचे Save Changes पर क्लिक कर दीजिये, अब आपका स्लाइड शो सेट हो गया है |