What is Microsoft Office Word 2007 – माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है ?
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड यह एक प्रोग्राम है यानि आप कह सकते है एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपने फाइल को आसानी से तैयार कर सकते हैं ? इसके अंदर आप लैटर पैड से लेकर किसी भी तरह के फाइल और कवर पेज इत्यादि बना सकते हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी द्वारा बनाया गया है | वैसे तो इससे पहले भी कई माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बनाया गया था जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड 2003 काफी परचलित है लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2003 को अब लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं क्योंकि वह यूजर को पसंद नहीं आया और उसमें काम करते समय टूल्स को खोजने की आवश्यकता पड़ती थी | लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड 2007 में काम करना काफी आसान है इसमें सभी टूल्स रिबन बार में दिया गया है जिससे टूल्स आसानी से मिल जाते हैं | माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक अकेला एसा सॉफ्टवेयर है जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, यह दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है | इसे माइक्रोसॉफ्ट ने 2007 में लौंच किया था इसलिए इसका नाम भी Microsoft Office Word 2007 दिया गया |
Feature of Microsoft Office Word 2007 – माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की विशेषताएं
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड यह बहुत ही पॉवर फुल सॉफ्टवेयर है इसमें आप लैटर पैड, लिस्ट, ऐप्लीकेशन,बुक, डायरी, स्कूल प्रोजेक्ट, पत्र, पत्रिका, न्यूज़ पेपर, लिफाफे छापने तथा मेल मर्ज इत्यादि बना सकते हैं | इसके अंदर आप इन सभी फाइल को अच्छी तरह से बना सकते है इसमें आपको रंग, स्टाइल, टेबल, साइज़ सभी तरह के डिजाईन मिल जाते हैं इसके साथ ही आप यह भी चेक कर सकते है कि आपके द्वारा लिखा गया वर्ड में कोई स्पेल्लिंग मिस्टेक तो नही है अगर है तो आप उसे सही कर सकते हैं | इसमें जब भी आप कुछ भी लिखते है तो उसका स्पेल्लिंग चेक भी आटोमेटिक हो जाता है और गलत स्पेल्लिंग होने पर आपको सही वर्ड भी बताया जाता है | इसी तरह के और भी कई खासियत है माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की जिसे हम आगे आने वाले पोस्ट में जानेगें | अगर आप भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फ्री में सीखना चाहते है तो हमारे साईट को Subscribe कर लीजिये |
Prince Kumar Vishwakarma
Can I use your content in my app with your great credit like your website name etc..
Raj Kumar Singh
Please Give me Your App Name and Link (Only for test)
Thank you