हम सभी आज अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पासवर्ड सेट कर के रखते है जिससे कोई दूसरा व्यक्ति हमारे डिवाइस का उपयोग या किसी तरह का छेड़-छाड़ ने कर सके | कंप्यूटर भी हम कई ऐसी फाइल तैयार करते हैं जिसमें हम पासवर्ड के द्वारा अपने फाइल को लॉक कर के रखते हैं लेकिन क्या आप एक्सेल फाइल पर भी पासवर्ड लगाना जानते हैं अगर नही तो यह पोस्ट मैंने आपके मदद के लिए ही लिखा है, इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िए और एक्सेल में बने फाइल पर भी लोक लगाना आसानी से सीख लीजिये तो आइये जानते हैं How to Lock MS Excel File in Hindi – एक्सेल फाइल में लॉक / पासवर्ड कैसे लगाते हैं ?
- एक्सेल के फाइल में लॉक लगाने के लिए लेफ्ट साइड ऊपर फाइल बटन पर क्लिक कीजिये |
- यहाँ prepare ऑप्शन पर जाइए, अब Encrypt document पर क्लिक कीजिये, यहाँ अपना पासवर्ड टाइप कीजिये फिर OK कर दीजिये |
- अगर आपका यह फाइल पहले से Save नही है तो (अब पासवर्ड सेट करने के बाद) File Save कर लीजिये, अगर आपने इस फाइल को पहले से Save किया हुआ है तो (फिर से पासवर्ड सेट करने के बाद ) Save as कर लीजिये |
- अब जब भी आप इस फाइल को ओपन करेंगें तो यह आपसे पासवर्ड पूछेगा, तो आप पासवर्ड टाइप कीजिये और फाइल ओपन हो जायेगा |