What is Macros in MS Word in Hindi – Macros क्या होता है
माक्रोस एक प्रकार का रिकॉर्डिंग टूल है इसके द्वारा आप अपने काम को रिकॉर्ड कर सकते हैं यह एम.एस.वर्ड
में View मेनू में राईट साइड में होता है | इसका शॉर्टकट की Alt+F8 है, जब भी आप एम.एस.वर्ड में कुछ भी लिखते है तो उसे आप Macros के द्वारा रिकॉर्ड कर सकते हैं | लेकिन ध्यान रखें यह फोटो, माउस पॉइंटर, साउंड, इत्यादि रिकॉर्ड नहीं करता है यह सिर्फ लिखे हुए शब्दों को ही रिकॉर्ड करता है | यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे आप किसी शब्दों को कॉपी और पेस्ट करते हैं |
- रिकॉर्ड करने के लिए View मेनू में Macros पर क्लिक करें और Record Macros पर क्लिक करें |
- यहाँ Macros Name में कोई भी नाम लिखें जो आपको बाद में याद रहें, और OK करें |
- अब रिकॉर्डिंग शुरू हो चुकी है अगर आप ध्यान दें तो आपके माउस के एरो में एक Macros का निशान आ रहा होगा | अब आप कुछ भी लिखिए वह रिकॉर्ड हो रहा है |
- अब रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए Macros पर क्लिक करें और Stop Recording पर क्लिक करें |
- अब रिकॉर्डिंग देखने के लिए कोई नया पेज लीजिये और Macros में जा कर View Macros पर क्लिक कीजिये, और वह नाम सेलेक्ट कीजिये जिसे आपने लिखा था उसके बाद Run पर क्लिक कीजिये | बस आपकी रिकॉर्डिंग यहाँ पर लिखा आ जाएगा |