अगर आप एक छात्र हैं या किसी से एक्सेल में काम करना सीख रहें हैं या एक्सेल सीखने के बारे में सोच रहें हैं तो मेरा यह पोस्ट आपके लिए ही हैं आइये jजानतें हैं कैसे ? हमें जब भी कोई एक्सेल पढ़ते है तो उसमें कुछ ऐसे फंक्शन होते जिन्हें आप भूले जाते हैं यह किसी प्रश्न का उत्तर क्या था या उस प्रश्न को करने के लिए कौन–सा फार्मूला हमें बतया गया था हमें कभी कभी ध्यान ही नहीं रहता है, तो ऐसे में जब भी आपको कोई एक्सेल सीखा रहा हो, तो आप सबसे पहले एक्सेल में macros को ऑन करके एक्सेल में होने वाली सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर सकते है और फिर रिकॉर्डिंग बंद करके उसे किसी दूसरी शीट पर देख सकते हैं लेकिन हाँ ध्यान रहे यह कोई विडियो की तरह रिकॉर्ड नहीं करता है यह एक तरह का कॉपी, पेस्ट की तरह काम होता है आइये अब जानते हैं macros को रिकॉर्डिंग के लिए कैसे उपयोग करते हैं …
एक्सेल में होने वाली गतिविधियों को कैसे रिकॉर्ड करते हैं
- सबसे पहले एक्सेल खोलें (open excel)
- अब View मेनू पर क्लिक कीजये |
- यहाँ राईट साइड में Macros में जाकर Record Macros पर क्लिक कीजिये, अब आपसे Macros Name पूछा जाएगा यहाँ कोई भी नाम दे सकते है और OK कीजिये |
- अब Recording स्टार्ट हो चूका है, अब आप एक्सेल में कुछ भी लिखिए वह सब रिकॉर्ड होगा |
- अब रिकॉर्डिंग देखने के लिए Macros में जाकर Stop recording कीजिये, और दूसरी शीट में जाकर View Macros पर क्लिक कीजिये, यहाँ आप उस नाम पर क्लिक कीजिये जिसे आपने रिकॉर्डिंग स्टार्ट करते समय रखा था उसके बाद Run पर क्लिक कीजिये, रिकॉर्ड किया गया सभी डाटा आपके शीट में आ जायेगा |