माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के किसी भी पार्ट में अगर आप काम करते हैं तो यह कीबोर्ड शॉर्टकट आपके लिए बहुत ही काम आएगें | कीबोर्ड के इन शॉर्टकट की के मदद से आप अपने काम को बहुत ही तेजी से और जल्दी कर सकते हैं | यहाँ पर दिए गये सभी शॉर्टकट आप माइक्रोसॉफ्ट के किसी भी पार्ट में उपयोग कर सकते हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के कॉमन शॉर्टकट कीस है |
Ctrl+A – पूरे टेक्स्ट को एक साथ सलैक्ट करने के लिये
Ctrl+B – टेक्स्ट बोल्ड करने के लिये
Ctrl+C – टेक्स्ट कॉपी करने के लिये
Ctrl+D – डिफाल्ट फान्ट सेंटिग बदलने के लिये
Ctrl+E – टेक्स्ट को सेंटर करने के लिये
Ctrl+F – फाइंड करने के लिये
Ctrl+G – सीधे किसी पेज या लाइन पर पहुचने के लिये
Ctrl+H – किसी शब्द को रिप्लेस करने के लिये
Ctrl+I – टेक्स्ट इटैलिक करने के लिये
Ctrl+J – पैराग्राफ को जस्टीफाई करने के लिये
Ctrl+K- पेज पर हाईपरलिंक लगाने के लिये
Ctrl+L – अलाइन टेक्स्ट लेफ्ट करने के लिये
Ctrl+M – इंडेंट बढाने के लिये
Ctrl+N – नई फाइल बनाने के लिये
Ctrl+O – फाइल ओपन करने के लिये
Ctrl+P – प्रिंट निकालने के लिये
Ctrl+Q – इंडेंट समाप्त करने के लिये
Ctrl+R – अलाइन टेक्स्ट राइट करने के लिये
Ctrl+S – फाइल सेव करने के लिये
Ctrl+T – पेज पर हैंडिग इंडेंट बढाने के लिये
Ctrl+U – अण्डरलाइन के लिये
Ctrl+V – टेक्स्ट पेस्ट करने के लिये
Ctrl+W – फाइल क्लोज करने के लिये
Ctrl+X – टेक्स्ट कट करने के लिये
Ctrl+Y – रीडू करने के लिये
Ctrl+Z – अंडू करने के लिये
F12 – फाइल को फिर से सेव करने के लिये
Ctrl+W – खुले हुए फाइल और टैब बंद करने के लिये
Alt+F4 – फाइल बंद करने के लिये
Ctrl+F2 – प्रिंट Preview देखने के लिये