आप SubjectGo.com के द्वारा विडियो टुटोरिअल देख कर भी कंप्यूटर सीख सकते हैं | यह सभी विडियो आपके अपने हिन्दी भाषा में डिजाईन किए जा रहें हैं | यह सभी विडियो आप SubjectGo के Youtube चैनल पर देख सकते हैं | यहाँ सभी विषय या जानकारी को और भी विस्तृत तरीके से जान पायेंगें यानि अब आपकी स्मार्ट क्लास अब आपके घर पर ही, यहाँ सारे वीडियो हिन्दी भाषा में होगें, जिससे आप उन्हें आसानी से समझ कर सीख पायेंगें |
फ्री में सिखने के लिए अभी तुरंत SubjectGo के Youtube चैनल को Subscribe करें |
यूट्यूब चैनल की सदस्यता से लाभ –
- इस चैनल की सदस्यता का कोई भी शुल्क नहीं है।
- जब भी कोई नया वीडियो इस चैनल पर अपलोड किया जायेगा तो उसकी सूचना आपको ईमेल द्वारा स्वंय मिल जायेगी।
- आप कभी भी इन वीडियो को देख सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।
- यहाँ कंप्यूटर तकनीकी इत्यादि से सम्बंधित आपको सभी वीडियो ट्यूटोरियल हिन्दी में मिलेगें।
- तो फिर बिना समय गवाएं अभी तुरंत सबस्क्राइब कीजिये और घर बैठे ही जॉइन कीजिये SubjectGo की स्मार्ट क्लास |
कैसे SubjectGo के Youtube चैनल को Subscribe करें ?
- SubjectGo के Youtube चैनल को Subscribe की सदस्यता लेने के लिये सबसे पहले अपने जीमेल एकाउन्ट से लॉगइन कीजिये।
- इसके बाद इस लिंक पर क्लिक कीजिये या
- ब्राउजर में youtube.com/ SubjectGo टाइप कीजिये या
- यूट्यूब के सर्च बार में SubjectGo टाइप कर सर्च कीजिये। इससे आप SubjectGo के यूट्यूब चैनल पर पहुँच जायेगें।
- यहाँ आपको सदस्यता लेने का लाल रंग का Subscribe बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये। बस अब आप SubjectGo के सदस्य बन जायेगें।