How to Use Max & Min Functions in Excel – सबसे बड़ा या सबसे छोटा नंबर निकालना सीखें
एक्सल में टेक्स्ट से ज्यादा काम हम नंबर्स में ही करते है और कभी-कभी हमें अपने शीट में यह भी पता करना होता है कि शीट में सबसे बड़ा या सबसे छोटा कौन –सा नंबर है ? अगर हम अपने आखों की मदद से यह नंबर एक्सल की शीट से निकालें तो इसमें काफी समय लग सकता है और शायद उत्तर भी गलत निकाल आयें तो ऐसे में आप एक फार्मूला का उपयोग कर स्मार्ट तरीके से यह तुरंत पता कर सकते है कि शीट में सबसे बड़ा या सबसे छोटा नंबर कौन –सा है | यह फार्मूला सभी प्रोफेशनल कंप्यूटर यूजर और वर्कर घर हो या ऑफिस इसका उपयोग करते हैं तो आइये जानते है कि इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?
Max का पूरा नाम Maximum होता है |
Min का पूरा नाम Minimum होता है यानि छोटी संख्या |
अगर आप सबसे बड़ी संख्या का पता लगाना चाहते है तो फार्मूला लिखें max और उसके बाद उन सभी अंको को एक साथ सेलेक्ट कर लीजिये जिनमें से सबसे बड़ा नंबर आप देखना चाहते है |
सबसे बड़ी संख्या निकालने का फार्मूला: =Max(A1,C4)
अगर आप सबसे छोटी संख्या का पता लगाना चाहते है तो फार्मूला लिखें min और उसके बाद उन सभी अंको को एक साथ सेलेक्ट कर लीजिये जिनमें से सबसे छोटा नंबर आप देखना चाहते है |
सबसे छोटी संख्या निकालने का फार्मूला: =Min(A1,C4)