- Header – Footer – इसका उपयोग पेज के ऊपर नीचे कुछ लिखने के लिए करते है
- Page Number – इसका उपयोग पेज पर किसी भी साइड में पेज नंबर लिखने के लिए किया जाता है
- Text box – इसकी मदद से आप अपने पेज के ऊपर भी कुछ लिख सकते हैं | टेक्स्ट बॉक्स की मदद से आप अपने पेज पर कही पर भी कुछ भी लिख सकते है और उसकी फॉर्मेटिंग कर सकते हैं |
- WordArt – इसमें आप अलग-अलग डिजाईन में अपने टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग कर सकते हैं | इसे इस्तेमाल करने के लिए इस पर क्लिक करें, अब एक बॉक्स आएगा उसके अंदर अपना टेक्स्ट लिखे और फिर उसकी डिजाईनिंग करें | इसके अंदर आपको 3D डिजाईनिंग भी मिल जाती है |
- Drop Cap –ड्राप केप का उपयोग लैटर का पहला अक्षर बड़ा लिखने के लिए किया जाता है जैसा कि आप न्यूज़ पेपर में देखते हैं |
- Signature Line – इसका उपयोग सिग्नेचर लेने के लिए करते हैं | इसे पेज पर उस जगह लगाते है जहाँ पर आपको किसी का हक़ताक्षर लेना है |
- Date & Time – इसकी मदद से आप अपने फाइल में दिनांक और समय लगा सकते हैं |
- Object –इसकी मदद से आप किसी अन्य प्रोग्राम्स में डायरेक्ट यहाँ से ही जा सकते हैं और उसमें अपना काम कर के वर्ड में इम्पोर्ट करा सकते हैं |
- Equation – इसकी मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में गणितीय सवाल लिख सकते हैं |
- Symbol –इसकी मदद से आप अपने फाइल में किसी भी तरह का Symbol लगा सकते हैं |