नोटपैड एक नार्मल और साधारण सॉफ्टवेयर हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट विंडो के सभी वर्शन मै मौजूद है | इसमें आप सिंपल तरह के लिखने का काम कर कसते हैं, इसे सिंपल टेक्स्ट editor कहते हैं | इसमें plain Text लिखा जाता हैं | इसे आपको कंप्यूटर में इनस्टॉल करने की जरूरत नही होती हैं, यह अपने आप आपके सिस्टम में पहले से ही इनस्टॉल होता हैं, आपको बस इसे इस्तेमाल करना हैं | इसमें आप कुछ भी लिख सकते हैं, अपने फाइल को save कर सकते हैं | नया पेज ले सकते हैं | नीचे आप फोटो देख सकते हैं यह कुछ इस तरह का होता है…

इसका इस्तेमाल कब करते हैं ?
यह Simple Text Editor है इसमें आप अपने जरूरत के हिसाब से कुछ भी लिख कर Save कर के रख सकते हैं जैसे: मान लीजिये आपके किसी दोस्त ने आपको कॉल किया और उसने आपको किसी जगह का एड्रेस या फिर कुछ और बता रहा हैं तो आप नोटपैड खोल कर तुरंत उसमें लिख कर Save कर के रख सकते है जिससे वह आपको बाद में भी काम आ सकें |
इसमें क्या-क्या काम कर सकते हैं ?
इस में आप कुछ भी लिख सकते है यानि Notes कर सकते है, और अपने फाइल को Save कर के रख सकते हैं | इसमें नया फाइल भी ले सकते हैं, और अगर कोई शब्द आपको अपने फाइल में खोजना है तो, वह भी कर सकते है, इसमें यह एक बहुत ही अच्छी Feature दिया गया है | यह सिस्टम सॉफ्टवेयर है, यानि आपके कंप्यूटर में पहले से ही होता है | इसका एक्सटेंशन नाम .Txt है और इसका रन कमांड Notepad होता है |
नोटपैड को कैसे खोलते हैं ?
इसे खोलना बहुत ही आसान है, यहाँ मै आपको कई तरह से इसे खोलने का आप्शन बताऊंगा | यहाँ में विंडो 7 का इस्तेमाल कर रहा हु, हो सकता है आप कोई और विंडो का इस्तेमाल करते हों, इसलिए यहाँ में बहुत से अलग-अलग- तरीके से खोलना सिखाऊंगा |
पहलना :
- अपने कंप्यूटर में Start बटन पर क्लिक करें, फिर All Programs पर क्लिक करें |
- फिर Accessories पर क्लिक करें और यहं नोटपैड पर क्लिक करें |
दूसरा :
- अपने कीबोर्ड से विंडो बटन के साथ R दबाएँ, अब आपके सामने एक Search Box आ चुका होगा उसमें Notepad लिखें और इंटर कीजिये |
- नोटपैड अब आपके सामने खुल जायेगा |
नोटपैड में काम कैसे करते हैं ? जानने के लिए क्लिक कीजिये …